Home » राजस्थान » परिवार सोता रहा, अलमारी से 10 लाख के जेवर चोरी:सुबह उठे तो बक्से-अलमारी के ताले टूटे मिले, सीकर में वारदात

परिवार सोता रहा, अलमारी से 10 लाख के जेवर चोरी:सुबह उठे तो बक्से-अलमारी के ताले टूटे मिले, सीकर में वारदात

सीकर के नेछवा थाना इलाके में मंगलवार रात को परिवार सोता रहा। वहीं चोरों ने एक कमरे में रखे 10 लाख रुपए के जेवर और अन्य सामान चोरी कर लिए।

चोरों ने मकान के 2 कमरों में रखी अलमारी और बक्से के ताले तोड़कर जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिए। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो उन्हें चोरी का पता चला। अब पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर जेवरात चोरी किए।
चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर जेवरात चोरी किए।

इस संबंध में नेछवा थाना इलाके के हरीपुरा निवासी पोखरमल ने बताया कि वह रात को 10 बजे परिवार के साथ कमरे में सो गए थे। सुबह जब 5 बजे के करीब उठकर देखा तो 2 कमरों में सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने सभी घरवालों को जगाया।

अंदर कमरे में रखी अलमारी और बक्से के ताले टूटे हुए मिले। इनमें रखी 2 सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक सोने का मांग टीका सहित करीब 10 लाख रुपए के जेवरात और अन्य सामान गायब मिले। अब पोखरमल की रिपोर्ट पर नेछवा पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर