सीकर के नेछवा थाना इलाके में मंगलवार रात को परिवार सोता रहा। वहीं चोरों ने एक कमरे में रखे 10 लाख रुपए के जेवर और अन्य सामान चोरी कर लिए।
चोरों ने मकान के 2 कमरों में रखी अलमारी और बक्से के ताले तोड़कर जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिए। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो उन्हें चोरी का पता चला। अब पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

इस संबंध में नेछवा थाना इलाके के हरीपुरा निवासी पोखरमल ने बताया कि वह रात को 10 बजे परिवार के साथ कमरे में सो गए थे। सुबह जब 5 बजे के करीब उठकर देखा तो 2 कमरों में सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने सभी घरवालों को जगाया।
अंदर कमरे में रखी अलमारी और बक्से के ताले टूटे हुए मिले। इनमें रखी 2 सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक सोने का मांग टीका सहित करीब 10 लाख रुपए के जेवरात और अन्य सामान गायब मिले। अब पोखरमल की रिपोर्ट पर नेछवा पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
