Home » राजस्थान » कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता : मधु किन्नर हत्याकांड में ₹10 लाख की सुपारी लेने वाला मुख्य शूटर हरियाणा से गिरफ्तार

कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता : मधु किन्नर हत्याकांड में ₹10 लाख की सुपारी लेने वाला मुख्य शूटर हरियाणा से गिरफ्तार

जयपुर 30 सितंबर। कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस ने समाजसेवी मधु किन्नर हत्याकांड के ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर पवन कुमार गुर्जर को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को मधु किन्नर नीमराना के रीको औद्योगिक क्षेत्र में अपनी कार में बैठी थीं, तभी एक नकाबपोश व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जाँच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार शूटर पवन कुमार गुर्जर ने मधु किन्नर की हत्या के लिए ₹10 लाख रुपये की सुपारी ली थी। इस हार्डकोर अपराधी पर पुलिस ने ₹25,000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी पवन कुमार गुर्जर एक शातिर और हार्डकोर अपराधी है। उस पर झज्झर सिटी पुलिस थाने में पहले से ही हत्या और एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपी शूटर के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियाँ
एसपी विश्नोई ने बताया कि इस मामले में पुलिस पहले ही तीन अन्य आरोपियों नरेश उर्फ सोनिया, सीमा किन्नर और मोहम्मद जावेद उर्फ समीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। मुख्य शूटर की गिरफ्तारी के बाद अब हत्याकांड की साजिश और मकसद पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा।
नीमराना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से लगातार प्रयासों के बाद मुख्य शूटर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। टीम में शामिल पुलिसकर्मी मोहनलाल, बलदेव और रामसिंह की भूमिका की विशेष सराहना की गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर