जोधपुर में बाइक चोर गिरोह लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यह गिरोह भीड़भाड़ और सुनसान इलाके में खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बना रहे हैं।
जोधपुर कमिश्नर रेट में मोटरसाइकिल चोरी के दो मामले सामने आए हैं। मामला महामंदिर थाने इलाके का है। पहाड़गंज सेकेंड कृषि उपज मंडी मंडोर निवासी गोपी किशन पुत्र राम बिश्नोई ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसने यूको बैंक पावटा बी रोड पर अपनी बाइक खड़ी की थी। फिर किसी काम से चला गया। वापस आकर देखा तो वहां बाइक नहीं थी। अज्ञात व्यक्ति ने उसे चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल सतीश चंद्र को सौंपी है।
दूसरी वारदात भगत की कोठी थाना इलाके में हुई
वहीं, मोटरसाइकिल चोरी की दूसरी वारदात भगत की कोठी थाना इलाके में हुई। वेलाराम पुत्र मीठा राम निवासी गांव विद्यावाड़ी जिला जालोर, हाल निवासी नागोरी गेट कागा कड़ी रोड जोधपुर ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी है।
वेलाराम ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर के बाहर उसने सुबह 7 बजे बाइक खड़ी की थी। इसके बाद वह कहीं काम से चला गया और शाम को 6.30 बजे जाकर देखा तो वहां बाइक नहीं मिली। इस पर उसने आसपास पूछताछ की और बाइक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। किसी अज्ञात चोर उसे चुरा लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह को सौंपी है।
