ज़िला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन साईबर संग्राम के तहत अलवर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल होने वाले म्युल बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खातों में करीब ₹28 लाख 52 हज़ार का अवैध लेनदेन पाया गया है, जो साईबर ठगी की राशि है।
तीन थानों की टीमों ने की संयुक्त कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ और डॉ. प्रियंका के सुपरविजन में थाना प्रतापगढ़, बड़ौदामेव और विजय मंदिर की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर इन आरोपियों को पकड़ा।
थाना प्रतापगढ़ पुलिस ने गांव पड़ाक छापली से आरोपी रवि कुमार मीना (21) को गिरफ्तार किया है जिसके म्युल अकाउंट में ₹17 लाख राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र के लोगों से संबंधित पाए गए।
विजय मंदिर थाना पुलिस ने ग्राम कस्बा डेहरा से आरोपी शिव कुमार प्रजापत (21) को गिरफ्तार किया है, जिसके मूल अकाउंट में ₹10 लाख 99 हज़ार का अवैध लेनदेन पाया गया। इसी प्रकार थाना बड़ौदामेव पुलिस ने ताहिर मेव (40) निवासी कस्बा बड़ौदा में को गिरफ्तार किया है जिसके म्यूलअकाउंट में ₹53 हज़ार का अवैध लेनदेन पाया गया।
क्या है म्युल बैंक अकाउंट
“म्युल बैंक अकाउंट” ऐसे बैंक खाते होते हैं जिन्हें साइबर ठगों द्वारा लोगों से ठगी गई राशि को छिपाने या निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन खातों को अक्सर ऐसे व्यक्तियों के नाम पर खोला जाता है, जो पैसों के लालच में या झांसे में आकर अपना अकाउंट ठगों को सौंप देते हैं। तीनों गिरफ्तार आरोपियों ने साइबर अपराधियों को ये खाते उपलब्ध कराए थे, जिनका इस्तेमाल विभिन्न राज्यों के लोगों से ठगी गई राशि को प्राप्त करने के लिए किया जा रहा था।
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में मामले दर्ज कर लिए हैं और गहन अनुसंधान जारी है ताकि इस रैकेट के मुख्य साइबर ठगों तक पहुंचा जा सके।
