नवरात्रि दुर्गाष्टमी पर्व पर जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर परिसर उद्यान में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ मंगलवार सुबह पूर्ण विधि विधान पूर्वक आयोजित हुआ । गायत्री यज्ञ कार्यक्रम में अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर दंपतियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/सदस्यों ने भाग लिया। जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अजमेर के प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया, डॉ. सुनील माथुर अतिरिक्त प्रिंसिपल, जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे , डॉ. श्याम भूतड़ा सीनियर प्रोफेसर सर्जरी विभाग, डॉ .विजय लता रस्तोगी सीनियर प्रोफेसर माइक्रोबायोलॉजी विभाग, डॉ. राकेशजी पोरवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रमोद पारीक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अमित यादव, आरएएस अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव सहित कई गणमान्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने गायत्री महा यज्ञ में भाग लिया ।
यज्ञ आचार्य रामनिवास वैष्णव एवं आचार्या श्रीमती छाया गर्ग के साथ-साथ वरिष्ठ गायत्री परिजन रमेश बोहरा, सुनील पाराशर, मानक जी पेंटर, सत्यनारायण कुमावत, दिलीप ने गायत्री महायज्ञ व्यवस्था में भाग लेकर सेवाएं दी। श्री वैष्णव ने गायत्री मंत्र से शरीर के आंतरिक तंत्रिकाओं का संतुलन, हमारे शरीर के स्वस्थ रहने एवं सद्ज्ञान, सत्कर्म एवं सद्विचारों में वृद्धि होने तथा यज्ञ से पर्यावरण को लाभ, वातावरण की शुद्धि, विषाणुओं /वायरसों का नष्ट होना तथा पर्जन्य वर्षा से प्रकृति एवं पृथ्वी पर जीवों के स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया।
