संभाग के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू अस्पताल आने वाले मरीजों को अब सुगम सड़क मिलेगी। बारिश के कारण सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब 36 लाख रूपए की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अग्रसेन चौराहे से इंडिया मोटर सर्किल तक 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क तथा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय वाया आपातकालीन तक 16 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया। वर्षा से ये सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी। इन दोनों सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर में सड़क के नवीनीकरण के लगातार प्रयास किए जा रहे है। डेढ़ वर्ष में करोड़ों रूपए की सड़को के निर्माण कार्य शुरू हुए है। इसी प्रकार नालों के लिए भी लगभग 56 करोड़ के व्यय से निर्माण कार्य चल रहे है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से राहगीरों एवं मरीजों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध होगी और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि नगर निगम कार्यालय पुरानी मंडी का सदुपयोग करने के लिए वहां तीन मंजिला लाइब्रेरी का 6 करोड़ रुपये की लगत से निर्माण किया जाएगा। अजमेर में आईटी पार्क के निर्माण से शहर के युवा को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पार्क के विकास के लिए करोड़ों रुपए से सड़को एवं आधारभूत सुविधाओं का विकास रीको के माध्यम से किया जा रहा है। इसी प्रकार पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लेपर्ड सफारी का निर्माण भी किया जा रहा है।
बेहतर चिकित्सा सुविधाओं सुनिश्चित करने के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में स्पीकर हेल्प डेस्क संचालित की जा रही है। इसके द्वारा हजारों मरीजों को इलाज समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। सबके साथ से स्मार्ट एवं श्रेष्ठ अजमेर का विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
