Home » राजस्थान » हिंदी पखवाड़ा समारोह में कार्मिकों का सम्मान

हिंदी पखवाड़ा समारोह में कार्मिकों का सम्मान

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि हिंदी भाषा हम सभी को एकता के सूत्र में बांधती है। हिंदी भाषा का सरकारी कामकाज में प्रोत्साहन और प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है, यह खुशी की बात है। उन्होंने हिंदी प्रतियोगिताओं में विजेता रहे कार्मिकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख सतीश देपाल ने केन्द्र का हिंदी राजभाषा प्रगति विवरण प्रस्तुत किया और केंद्र की राजभाषा उपलब्धियां बताई।
कार्यक्रम प्रमुख सीमा विजय ने दूरदर्शन के कार्यक्रमों में बढ़ते हिंदी के प्रयोग पर चर्चा की। समाचार प्रमुख मंजू मीणा ने इस कार्यक्रम में कहा कि हिंदी की विकास यात्रा में संचार माध्यमों विशेषकर दूरदर्शन और आकाशवाणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राजभाषा अधिकारी डॉ वासुदेव शर्मा ने राजभाषा की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी साझा की। इसके बाद अतिथियों ने हिंदी प्रतियोगिताओं में विजेता रहे कार्मिकों को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार परिहार ने किया। समारोह के बाद मंत्री जोराराम कुमावत ने एक पेड़ मां के नाम का पौधारोपण किया । इस अवसर पर निदेशक अभियांत्रिकी निलेश खंडेलवाल, उपनिदेशक अभियांत्रिकी पंकज भूटानी, सहायक निदेशक कार्यक्रम राकेश जैन, सहायक निदेशक अभियांत्रिकी मूलाराम चौधरी, सहायक निदेशक अभियांत्रिकी अजय कुमार रोहिल्ला एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रंगलाल बैरवा उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर