Home » राजस्थान » अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी सहायक उपकरण की सौगात

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी सहायक उपकरण की सौगात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार बुधवार, 01 अक्टूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की के निर्देशों के अनुपालना में सक्षम जयपुर अभियान के तहत जयपुर के जामड़ोली स्थित सामाजिक न्याय संकुल में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री बी.पी. चंदेल ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत सक्षम जयपुर अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को जीवन को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न सहायक उपकरण (व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, कमर व घुटने की बेल्ट, सर्वाइकल कॉलर, बैशाखी, वॉकर, ट्राईपोड, श्रवण यंत्र) प्रदान किए जा रहे हैं।

श्री बी.पी. चंदेल ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में 08 अगस्त से 23 सितम्बर 2025 तक पंचायत समिति और नगर निकायों में चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

उन्होंने बताया कि अभियान का द्वितीय चरण 01 अक्टूबर, अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय संकुल, जामड़ोली में आयोजित शिविर के माध्यम से पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को शिविर में अधिक से अधिक वरिष्ठ जनों को सहायक उपकरण वितरित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठाएँ और अपने जीवन को और सुविधाजनक बनाएं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर