Home » राजस्थान » जयपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को रौंदा, मौत:पिता के साथ रावण दहन देखने निकला था घर से, दौलतपुर से आ रहे थे जयपुर

जयपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को रौंदा, मौत:पिता के साथ रावण दहन देखने निकला था घर से, दौलतपुर से आ रहे थे जयपुर

जयपुर में गुरुवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 14 साल के लड़के की मौत हो गई। वह ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर के नीचे आ गया। उसके पिता और साथी को घायल होने पर कांवटिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।

बेटे की मौत, पिता घायल

एएसआई फूलचंद बराला ने बताया- हादसे में दौलतपुरा के भेरू खेजड़ा निवासी सुरेश कुमार के 14 साल के बेटे आदित्य की मौत हो गई। दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपने पिता सुरेश (38) और साथी हर्षित उर्फ रजत (14) के साथ बाइक पर घर से निकला था। विद्याधर नगर में रावण दहन देखने के लिए तीनों घर से निकले थे। लोहा मंडी पर बेनीवाल चौराहे के पास ओवर स्पीड बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर ड्राइवर को किया गिरफ्तार

टक्कर लगने से तीनों बाइक सहित रोड पर गिर गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर के नीचे आने से आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिता सुरेश और साथी हर्षित घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए कांवटिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। पुलिस ने मृतक आदित्य का कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ड्राइवर गिर्राज निवासी टोंक को अरेस्ट कर लिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर