Home » राजस्थान » जयपुर में डॉक्यूमेंट चोरी कर उठाया लोन:लो फ्लोर बस कंडेक्टर का बैग चोरी हुआ था, बैंक गया तो हुआ खुलासा

जयपुर में डॉक्यूमेंट चोरी कर उठाया लोन:लो फ्लोर बस कंडेक्टर का बैग चोरी हुआ था, बैंक गया तो हुआ खुलासा

जयपुर के लालकोठी थाने में एक बदमाश के चोरी के बाद डॉक्यूमेंट से लोन उठाने का मामला सामने आया है। बैंक में जाने के बाद बस कंडेक्टर का लोन किश्त नहीं चुकाने पर सिविल कम होना पाया गया। हालांकि उसने कभी लोन नहीं लिया था, लेकिन करीब दो साल पहले लो-फ्लोर बस में ड्यूटी के दौरान कंडेक्टर का बैग चोरी हो गया था। जिसमें उसके डॉक्यूमेंट्स भी थे।

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब लो फ्लोर बस के कंडेक्टर जयसिंह लोन लेने के लिए बैंक पहुंचा। जब बैंककर्मियों ने उनका सिविल चेक किया तो लोन किश्त नहीं चुकाने पर सिविल कम होना पाया गया। तब उसने कोई लोन नहीं लेने की बात कही। जिस पर बैंककर्मियों ने उनके डॉक्यूमेंट्स से लोन लेने की बात कही। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित बस कंडेक्टर ने लालकोठी थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई।

लालकोठी एसएचओ प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि भरतपुर के डीग निवासी जयसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह JCTSL बगराना डिपो आगरा रोड की लो-फ्लोर बस में कंडेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

30 अगस्त 2023 को लो फ्लोर बस में ड्यूटी के दौरान चोरी हुआ था बैग

उन्होंने बताया- वे 30 अगस्त 2023 को लो-फ्लोर बस पर ड्यूटी पर थे। जयपुर सेंट्रल जेल के पास ड्यूटी के दौरान कंडेक्टर जयसिंह का बैग चोरी हो गया था। चोरी हुए बैग में उनका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। जिसके बाद उन्होंने बैग चोरी होने की रिपोर्ट लालकोठी थाने में दर्ज करवाई थी।

पीड़ित के लोन लेने के लिए बैंक पहुंचने पर हुआ खुलासा

लेकिन जांच अधिकारी की ओर से मुकदमे में एफआर लगा दी गई थी। पीड़ित कंडेक्टर के बैंक लोन लेने पहुंचने पर सिविल कम होने का पता चला। सिविल कम होने की जानकारी लेने पर किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर लोन लेने की बात सामने आई। लोन की किश्तें जमा नहीं करने के कारण सिविल कम हो गया।

पुलिस के मुताबिक, चोरी हुए बैग में मिले डॉक्यूमेंट का यूज कर बदमाश ने लोन उठाने की बात सामने आई। फिलहाल लालकोठी थाने में पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर