Home » राजस्थान » 25 साल की युवती शादी से 3 दिन पहले लापता:बहन घर से बिना कुछ बताए निकली; परिवार शादी की तैयारियों में लगा था

25 साल की युवती शादी से 3 दिन पहले लापता:बहन घर से बिना कुछ बताए निकली; परिवार शादी की तैयारियों में लगा था

सीकर में 25 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। युवती अपनी शादी से 3 दिन पहले घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस अब युवती की तलाश कर रही है।

सीकर के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली 25 साल की युवती के बड़े भाई ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उसकी बहन की शादी 4 अक्टूबर को होना तय है। लेकिन 1 अक्टूबर की सुबह 4:30 के करीब उसकी बहन घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। इस पर परिवार के लोगों ने रिश्तेदारी और गांव में काफी ढूंढा लेकिन उनकी बहन का कुछ भी पता नहीं चल सका।

एक तरफ जहां परिवार शादी की तैयारियों में लगा था। वहीं अब युवती के गुमशुदा होने के बाद परिवार के लोग मायूस हैं। हालांकि पुलिस अब युवती की तलाश कर रही है। परिजनों के अनुसार युवती का रंग गेहूंआ है जिसने पीले रंग का सूट पहना हुआ था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर