दिल्ली से जोधपुर आ रही बस में लोकल सवारी बिठाने को लेकर विवाद बढ़ गया। दूसरी बस के मालिक और उसके साथियों ने मिलकर बस ड्राइवर की पिटाई कर दी। जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र में बस ड्राइवर ने मामला दर्ज करवाया है।
जोधपुर की तीन-चार लोकल सवारी को बैठाया था बस ड्राइवर रामपाल ने बताया- वह जैन ट्रेवल्स की बस में ड्राइवर है और पीपाड़ सिटी (जोधपुर) का रहने वाला है। एक अक्टूबर को दिल्ली से बस लेकर बिलाड़ा पहुंचे थे। बिलाड़ा बस स्टैंड पर सवारी उतरी। तब वहां से जोधपुर की तीन-चार लोकल सवारी बस में बैठ गई।

तब बिलाड़ा बस स्टैंड पर एक राठौर बस खड़ी थी। उसके कंडक्टर और ड्राइवर आए। उन्होंने कहा कि इस बस में लोकल सवारी क्यों बिठाई। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
बस मालिक ने अपने साथियों के साथ की मारपीट कल्याण सिंह कालवी प्याऊ पहुंचने पर राठौर बस का मालिक भोम सिंह और उसके चचेरे भाई कुलदीप सिंह व अन्य सात-आठ लड़कों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में आए। उन्होंने उनकी बस को रुकवाकर मारपीट की। उनके कपड़े भी फाड़ दिए और गले में पहने सोने की चेन, जेब में रखें नगद रुपए भी लूट कर भाग गए।
