जोधपुर के रावण के चबुतरा मैदान में नगर निगम की ओर से विजयादशमी के मौके पर मुख्य रावण दहन का कार्यक्रम हुआ। पटाखों के शोर के बीच रावण और उनके परिजनों के पुतले धू धूकर जले तो उपस्थित शहरवासियों ने प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए। यहां करीब 70 फीट का रावण का पुतला बनाया गया था।
इस दौरान पूर्व सांसद गजसिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत भी शामिल हुए। जोधपुर में शाम 6 बजकर 17 मिनट पर शुरू हुआ।
सबसे पहले तीर रावण की नाभी में लगाने के लिए चलाए गया। हालांकि तीर नाभी तक नहीं पहुंचा लेकिन रावण और उनके परिजनों के पुतले धू धूंकर जलने लगे। करीब 7 मिनट तक जलने के बाद रावण का पुतला जमी पर आ गिरा। इसके बाद आसमान में आतिशबाजी की गई।

इससे पूर्व प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रावण का चबुतरा मैदान में पहुंची। यहां पर सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया । कार्यक्रम को लेकर शहर के लोगों को गेट संख्या 3 से 8 में एंट्री दी गई। जबकि वीवीआईपी और विशिष्ट जनों के लिए गेट संख्या 9 से प्रवेश की व्यवस्था की गई।
शहर के लोगों के लिए बैठने के लिए रावण चबुतरा मैदान में व्यवस्था की गई। नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ और महापौर वनिता सेठ ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद राजेंद्र गहलोत भी शामिल हुए।

