Home » राजस्थान » जोधपुर में जय श्रीराम के जयकारों के बीच रावण दहन:7 मिनट तक जलने के बाद जमीन पर गिरा पुतला, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद मौजूद रहे

जोधपुर में जय श्रीराम के जयकारों के बीच रावण दहन:7 मिनट तक जलने के बाद जमीन पर गिरा पुतला, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद मौजूद रहे

जोधपुर के रावण के चबुतरा मैदान में नगर निगम की ओर से विजयादशमी के मौके पर मुख्य रावण दहन का कार्यक्रम हुआ। पटाखों के शोर के बीच रावण और उनके परिजनों के पुतले धू धूकर जले तो उपस्थित शहरवासियों ने प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए। यहां करीब 70 फीट का रावण का पुतला बनाया गया था।

इस दौरान पूर्व सांसद गजसिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत भी शामिल हुए। जोधपुर में शाम 6 बजकर 17 मिनट पर शुरू हुआ।

सबसे पहले तीर रावण की नाभी में लगाने के लिए चलाए गया। हालांकि तीर नाभी तक नहीं पहुंचा लेकिन रावण और उनके परिजनों के पुतले धू धूंकर जलने लगे। करीब 7 मिनट तक जलने के बाद रावण का पुतला जमी पर आ गिरा। इसके बाद आसमान में आतिशबाजी की गई।

7 मिनट बाद रावण का पुतला धड़ाम से जमी पर आ गिरा।
7 मिनट बाद रावण का पुतला धड़ाम से जमी पर आ गिरा।

इससे पूर्व प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रावण का चबुतरा मैदान में पहुंची। यहां पर सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया । कार्यक्रम को लेकर शहर के लोगों को गेट संख्या 3 से 8 में एंट्री दी गई। जबकि वीवीआईपी और विशिष्ट जनों के लिए गेट संख्या 9 से प्रवेश की व्यवस्था की गई।

शहर के लोगों के लिए बैठने के लिए रावण चबुतरा मैदान में व्यवस्था की गई। नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ और महापौर वनिता सेठ ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद राजेंद्र गहलोत भी शामिल हुए।

जोधपुर के रावण के 70 फीट के पुतले को तैयार किया गया था।
जोधपुर के रावण के 70 फीट के पुतले को तैयार किया गया था।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर