उदयपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या की साज़िश रचने वाले एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी हसन खान उर्फ हसू लम्बे समय से फरार चल रहा था और उस पर पूर्व में भी हत्या और मारपीट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।
सविना थाना पुलिस ने यह कार्रवाई ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में की। गुरुवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि ताहिर अहमद नाम का व्यक्ति नेला तालाब सविना क्षेत्र में अपने विरोधी को ठिकाने लगाने की फिराक में घूम रहा है और अवैध पिस्टल व कारतूस खरीदने की तैयारी में है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोहम्मद ताहिर उर्फ ताहिर अहमद को दबोच लिया। उसके कब्ज़े से बिना लाइसेंस की अवैध देशी पिस्टल मैगजीन और दो ज़िंदा कारतूस ज़ब्त किए गए। पूछताछ में ताहिर ने खुलासा किया कि यह पिस्टल और कारतूस उसने अपने साथी हसन खान उर्फ हसू के ज़रिए खरीदे थे और दोनों मिलकर एक सिंडिकेट के रूप में अपने विरोधी की हत्या की साज़िश रच रहे थे।
ताहिर अहमद को उसी समय गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन उसका सह-अभियुक्त हसन खान उर्फ हसू फरार हो गया था। हत्या की साज़िश में वांछित चल रहे बदमाश हसन खान उर्फ हसू को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। आरोपी काफी समय से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाना बदलकर छिप रहा था।
सविना पुलिस की विशेष टीम ने आखिरकार हसन खान उर्फ हसू पुत्र गुड्डू खान निवासी सूरजपोल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी मल्लातलाई की फारूख आजम कॉलोनी थाना अम्बामाता क्षेत्र में छिपा हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्त हसन खान उर्फ हसू एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसका रिकॉर्ड बेहद संगीन है। उसके खिलाफ पूर्व में भी हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। जिसे गहन पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है।
