Home » राजस्थान » दांतारामगढ़ में 9 दिन बाद दुष्कर्म के 2 आरोपी गिरफ्तार:छात्रा को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, DSP कैलाश कंवर राठौड़ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

दांतारामगढ़ में 9 दिन बाद दुष्कर्म के 2 आरोपी गिरफ्तार:छात्रा को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, DSP कैलाश कंवर राठौड़ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 16 वर्षीय पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है, जिसे स्कूल जाते समय बहला-फुसलाकर दूसरे शहर ले जाकर दुष्कर्म किया गया था। डीएसपी कैलाश कंवर राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

डीएसपी कैलाश कंवर राठौड़ ने बताया कि 24 सितंबर 2025 को पीड़िता के परिजनों ने दो नामजद युवकों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। शिकायत के अनुसार, 23 सितंबर को सुबह करीब 7 बजे उनकी बेटी स्कूल जा रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपी उसे बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर रेनवाल ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर को दोपहर तक बेटी के घर न लौटने पर उन्होंने तलाश शुरू की। शाम करीब 4 बजे वह गांव आने वाले रास्ते में रोती-बिलखती और डरी हुई मिली। नाबालिग ने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया।

मामला दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे। उनकी तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी श्याम सुंदर जाटोलिया पुत्र तुलसी राम और कन्हैयालाल जाटोलिया पुत्र श्योकरण, निवासी अंबेडकर कॉलोनी रेनवाल, जिला जयपुर को रेनवाल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त की है और उनसे पूछताछ जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर