सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 16 वर्षीय पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है, जिसे स्कूल जाते समय बहला-फुसलाकर दूसरे शहर ले जाकर दुष्कर्म किया गया था। डीएसपी कैलाश कंवर राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
डीएसपी कैलाश कंवर राठौड़ ने बताया कि 24 सितंबर 2025 को पीड़िता के परिजनों ने दो नामजद युवकों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। शिकायत के अनुसार, 23 सितंबर को सुबह करीब 7 बजे उनकी बेटी स्कूल जा रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपी उसे बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर रेनवाल ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर को दोपहर तक बेटी के घर न लौटने पर उन्होंने तलाश शुरू की। शाम करीब 4 बजे वह गांव आने वाले रास्ते में रोती-बिलखती और डरी हुई मिली। नाबालिग ने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे। उनकी तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी श्याम सुंदर जाटोलिया पुत्र तुलसी राम और कन्हैयालाल जाटोलिया पुत्र श्योकरण, निवासी अंबेडकर कॉलोनी रेनवाल, जिला जयपुर को रेनवाल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त की है और उनसे पूछताछ जारी है।
