Home » राजस्थान » नाथद्वारा में आज होगा रावण दहन:72 फीट ऊंचा रावण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग आज दहन

नाथद्वारा में आज होगा रावण दहन:72 फीट ऊंचा रावण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग आज दहन

देशभर में जहां दशहरे पर रावण दहन हो चुका है, वहीं नाथद्वारा में परंपरा के अनुसार एकादशी पर रावण दहन होगा। नगर पालिका ने कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शहर में सालों से दशहरे के एक दिन बाद रावण दहन करने की परंपरा रही है।

परंपरा के चलते अगले दिन दहन

नगर पालिका आयुक्त सौरभ जिंदल ने बताया –

QuoteImage

दशहरे के दिन संध्या आरती दर्शन और शस्त्र पूजा का कार्यक्रम चलता है, जिसके कारण रावण दहन अगले दिन किया जाता है।

QuoteImage

72 फीट का रावण और आतिशबाजी

इस बार दामोदर लाल स्टेडियम में 72 फीट ऊंचा रावण तैयार किया गया है। साथ ही मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले भी बनाए गए हैं। दहन से पहले आधे घंटे तक आतिशबाजी होगी। इसके बाद रात 8.30 से 9 बजे के बीच रावण दहन किया जाएगा।

झांकी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

आज शाम पांच बजे नगर के रिसाला चौक से श्रीराम दरबार की झांकी रवाना होगी, जो नगर भ्रमण कर स्टेडियम पहुंचेगी। इस बार पहली बार स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इनमें महाबली हनुमान झांकी और शिव तांडव की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहेंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार