Home » राजस्थान » जयपुर में पिता से नाराज नाबालिग ने घर छोड़ा:कमरे में बंद कर दिया था,गुस्से में धक्का देकर भागा, CCTV से तलाश कर रही पुलिस

जयपुर में पिता से नाराज नाबालिग ने घर छोड़ा:कमरे में बंद कर दिया था,गुस्से में धक्का देकर भागा, CCTV से तलाश कर रही पुलिस

जयपुर में एक 11 साल का नाबालिग छात्र घर छोड़कर भाग गया। पिता ने डांट कर कमरे में बंद करने की बात से वह नाराज था। गेट खोलते ही समझाइश के दौरान पिता को धक्का देकर भाग निकला। कोतवाली थाना पुलिस पिता की शिकायत पर बच्चे की तलाश कर रही है।

SI नरेंद्र सिंह ने बताया कि किशनपोल बाजार के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की। उनका 5वीं कक्षा में पढ़ने वाला बेटा 16 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे 20 रुपए लेकर कॉलोनी की दुकान पर सामान लाने गया था।

उसने दुकानदार से सामान उधार लिया और दिए गए 20 रुपए से पटाखे खरीद लिए। घर लौटने पर पिता को यह बात पता चली तो उन्होंने उसे डांटकर कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद पिता ने गेट खोलकर समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में बच्चे ने पिता को धक्का देकर घर से भाग गया।

पिता ने उसका पीछा किया, लेकिन वह नहीं मिला। काफी तलाश के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो पिता ने कोतवाली थाने में शिकायत की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है और बच्चे की तलाश में जुटी है। जांच में पता चला कि 4-5 महीने पहले भी वह घर से भाग गया था। तब पुलिस ने उसे सुभाष चौक इलाके से ढूंढकर परिजनों को सौंपा था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक