Home » राजस्थान » पटाखों की चिंगारी से मकान में लगी आग:20 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए का घरेलू सामान जला

पटाखों की चिंगारी से मकान में लगी आग:20 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए का घरेलू सामान जला

चौमूं शहर के रेलवे स्टेशन के पास एक मकान में शनिवार देर रात आग लग गई। इस घटना में मकान में रखा घरेलू सामान और करीब 20 हजार रुपए नकद जल गए। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन अधिकारी जयकुमार जांगिड़ ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 7 स्थित मीणा कॉलोनी में उमेश शर्मा पुत्र बद्रीनारायण शर्मा के मकान में यह आग पटाखों की चिंगारी से लगी। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद चौमूं नगर परिषद की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में रखा इलेक्ट्रिक सामान, कपड़े, फर्नीचर सहित अन्य सभी वस्तुएं पूरी तरह जल गईं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद