Home » राजस्थान » 8 किलो गांजे के साथ 2 युवक गिरफ्तार:AI की मदद से अश्लील फोटो-वीडियो बनाने वाला युवक को भी पकड़ा, विवाहित महिला से दोस्ती का बना रहा था दबाव

8 किलो गांजे के साथ 2 युवक गिरफ्तार:AI की मदद से अश्लील फोटो-वीडियो बनाने वाला युवक को भी पकड़ा, विवाहित महिला से दोस्ती का बना रहा था दबाव

उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से महिला के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को पकड़ा हैं। आरोपी विवाहिता से दोस्ती का दबाव बना रहा था, उसके नहीं मानने पर उसने यह हरकत की। वहीं सवीना थाना पुलिस ने 8 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को पकड़ा।

सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि गत 6 अक्टूबर को एक विवाहिता ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उनके अलग-अलग नाम से आईडी बनाई। फिर एआई से उनके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। इस मामले में पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बरेली निवासी सादिक को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने महिला पर दोस्ती करने का दबाव बनाया था। इनकार करने पर फोटो-वीडियो वायरल कर दिए। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सादिक ने महिला पर दोस्ती करने का दबाव बनाया था। इनकार करने पर फोटो-वीडियो वायरल कर दिए।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सादिक ने महिला पर दोस्ती करने का दबाव बनाया था। इनकार करने पर फोटो-वीडियो वायरल कर दिए।

सवीना थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात को पुलिस जाब्ता गश्त करते हुए गुप्तेश्वर रोड पर पहुंचा। वहां बाइक सवार सलूंबर निवासी रतन मीणा और भींडर निवासी गोविंद कुमार मीणा को पकड़ा। इनसे पास रखे कट्टे की तलाशी ली तो उसमें 8 किलो 288 ग्राम गांजा भरा मिला। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने सलूंबर के लसाड़िया निवासी मांगीलाल मीणा से गांजा खरीद कर लाना बताया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बाइक सवार रतन मीणा और गोविंद कुमार मीणा को 8 किलो गांजे के साथ पकड़ा।
पुलिस ने बाइक सवार रतन मीणा और गोविंद कुमार मीणा को 8 किलो गांजे के साथ पकड़ा।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में