Home » राजस्थान » राजसमंद में नाकाबंदी तोड़कर भागे 2 बदमाश गिरफ्तार:नेगड़िया टोल पर थार सवार बदमाशों ने मचाया था हंगामा

राजसमंद में नाकाबंदी तोड़कर भागे 2 बदमाश गिरफ्तार:नेगड़िया टोल पर थार सवार बदमाशों ने मचाया था हंगामा

राजसमंद में पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे थार सवार 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने पहले भीलवाड़ा के प्रतापपुरा थाना इलाके में फायरिंग की थी और फिर भाग छूटे थे। इनको पकड़ने के लिए देलवाड़ा थाना इलाके के नेगड़िया टोल पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी। लेकिन इन थार सवार बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ दिया था और पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की थी।

नाथद्वारा थाना इंचार्ज कमलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 4 अक्टूबर को प्रतापपुरा थाना सर्कल, आसींद (भीलवाड़ा) में फायरिंग कर भागे थार सवार आरोपियों को पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार, थार सवार आरोपी प्रताप सिंह रावत व देवेंद्र सेन ने नेगड़िया टोल (थाना देलवाड़ा क्षेत्र) पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान पुलिस जाप्ते को पिस्टल दिखाकर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला किया और कई वाहनों को भी टक्कर मारी।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों के खिलाफ के अन्य थानों में भी प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी प्रतापसिंह रावत (25) निवासी फूलदेह का बाडिया, थाना आसींद, जिला भीलवाड़ा, देवेंद्र सेन (22) निवासी पंचायत समिति आसींद, जिला भीलवाड़ा शामिल है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक