Home » राजस्थान » पाली में ट्रक से टकराई बाइक, 1 युवक की मौत:इलाज के दौरान तोड़ा दम, नाडोल में मोड़ पर हुआ हादसा

पाली में ट्रक से टकराई बाइक, 1 युवक की मौत:इलाज के दौरान तोड़ा दम, नाडोल में मोड़ पर हुआ हादसा

पाली में एक बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में 34 साल के एक युवक की मौत हो गई। जिसकी बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार जिले के नाडोल के चौधरियों का बास में रहने वाला 34 साल हितेश पुत्र सोहनलाल शनिवार शाम को नाडोल से फॉर्म हाऊस पर जा रहा था। इस दौरान नाडोल के अणची बाई मंदिर के पास मोड़ पर उसकी बाइक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में हितेश के सिर में गहरी चोट आई। नाडोल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। लेकिन एम्बुलेंस उसे लेकर रवाना होती, इससे पहले उसकी मौत हो गई। ऐसे में शव बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई।

घर में अकेला कमाने वाला था परिजनों ने बताया कि मृतक अपने घर में कमाने वाला अकेला था। घर में बूढ़े पिता और पत्नी को जब हादसे की खबर लगी तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला है। मृतक की शादी छह-सात साल पहले हुई। दो बहनों में से एक बहन की शादी हो रखी है। वह नाडोल में अपने बूढे पिता, पत्नी और छोटी बहन के साथ रहता था। दीपावली से पहले हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक