मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 4 नवम्बर से 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में इस सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा व्यावसायिक वाहन चालकों की निःशुल्क नेत्र जांच कर आवश्यकता होने पर निःशुल्क चश्मों का वितरण किया जा रहा है।अब तक (9 नवम्बर 2025 तक) 5 हजार से ज्यादा बस एवं ट्रक वाहन चालकों की नेत्र जांच कर करीब 800 को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया है।साथ ही चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में करीब 10 हजार मौतें हो जाती हैं।यह बेहद चिंता का विषय है।इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण सड़क सुरक्षा नियमों की पालना नहीं करना या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं।सड़कों पर सुरक्षित वाहन संचालन एवं आमजन की जीवन रक्षा के उद्देश्य से राज्य सरकार ने यह सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया है।इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं एवं इससे होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि इस अभियान के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यावसायिक वाहन चालकों की निःशुल्क नेत्र जांच कर आवश्यकतानुसार चश्मा वितरण किया जा रहा है।अब तक 5 हजार से ज्यादा ट्रक एवं बस चालकों की नेत्र जांच की गई है और करीब 800 वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए हैं।
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि विभाग द्वारा दुर्घटना जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर एवं निकटवर्ती अस्पतालों में निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।साथ ही रैफरल की स्थिति में एम्बुलेंस की उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपनी आंखों की नियमित रूप से जांच करवाएं और सड़क सुरक्षा के नियमों की पूर्णतः पालना करें।





