Home » राजस्थान » जयपुर में एलिवेटेड पुलिया से अटका डंपर, VIDEO:15 फीट ऊंचाई पर केबिन में फंसा ड्राइवर, टेक्निकल प्रोब्लम से खुल गया पिछला बॉक्स

जयपुर में एलिवेटेड पुलिया से अटका डंपर, VIDEO:15 फीट ऊंचाई पर केबिन में फंसा ड्राइवर, टेक्निकल प्रोब्लम से खुल गया पिछला बॉक्स

जयपुर के सोडाला इलाके में मंगलवार दोपहर एलिवेटेड पुलिया से एक डंपर अटक गया। टेक्निकल प्रोब्लम के चलते पिछला बॉक्स (डंप-बॉडी) खुलने से एलिवेटेड पुलिया के पिलर बॉक्स में डंपर अटका था। 15 फीट ऊंचा उठे केबिन में फंसे ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। एक्सीडेंट थाना (साउथ) पुलिस ने मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ को हटाकर ट्रैफिक को चालू करवाया।

एक्सीडेंट थाना (साउथ) के कैलाश चन्द्र स्वामी ने बताया- हादसा सोडाला चौराहे स्थित यादव पेट्रोल पम्प के पास हुआ। नगर निगम का डम्पर कचरा लेकर पुरानी चुंगी से सोडाला चौराहे की ओर जा रहा था। दोपहर करीब 11:25 बजे चलते डम्पर का अचानक पीछे का बॉक्स (डंप-बॉडी) खुल गई। डंपर का बॉक्स खुलने पर ऊपर जा रही एलिवेटेड पुलिया से टकराया। हादसे के दौरान डंपर के चलने के कारण बॉक्स (डंप बॉडी) एलिवेटेड पुलिया के पिलर बॉक्स में अटक गई।

जिसके कारण डम्पर आगे से उठ गया। करीब 15 फीट ऊंचाई पर केबिन में फंसे ड्राइवर हरकेश ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना पर एक्सीडेंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर लगी भीड़ को हटवाकर ट्रैफिक को चालू करवाया। ड्राइवर हरकेश ने टेक्निकल प्रोब्लम के चलते डंपर के पीछे का बॉक्स (डंप-बॉडी) खुलना बताया। पुलिस का कहना है कि हादसे में किसी भी व्यक्ति के चोट नहीं आई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार