जयपुर पुलिस ने खरीदारी करने आए कस्टमर पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाने के दौरान मंगलवार सुबह दोनों बदमाशों का जुलूस निकाला। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज चाकू भी बरामद कर लिया है।
एसीपी (सांगानेर) विनोद शर्मा ने बताया- जानलेवा हमले के मामले में आरोपी अरमान (21) पुत्र आजाद निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश हाल वैष्णव नगर मालपुरा गेट और आशिब (32) निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश हाल डिग्गी मालपुरा गेट को अरेस्ट किया है। दोनों बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए थे। जयपुर से भागने की फिराक में निकले दोनों आरोपी बदमाशों को सोमवार रात पुलिस टीम ने दबिश देकर धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज चाकू भी बरामद किया है।
मोल-भाव में कस्टमर पर हमला हिण्डौन सिटी करौली हाल गणेश नगर सांगानेर निवासी पप्पू महावर पर कातिलाना हमला हुआ था। शनिवार शाम वह अपनी पत्नी के डिलीवरी के पैसे लेने जनाना हॉस्पिटल जा रहा था। डिग्गी मालपुरा रोड पर 11 नंबर मिनी बस स्टैंड के पास ठेले से केले खरीदने रुका। मोल-भाव करने पर आरोपी दुकानदारों से कहासुनी हो गई। गुस्साए दुकानदारों ने चाकू निकालकर पप्पू पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के वार से दाहिने हाथ-गले के पास और सीने के पास चोट आई। लहूलुहान हालत में देखकर दोनों आरोपी दुकानदार फरार हो गए थे।






