जयपुर-प्रतापगढ़ स्टेट हाईवे पर मंगलवार 11 नबंवर को रायसर थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। ताला पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर 16 बाइक और 4 कारों के चालान काटे गए।
यह कार्रवाई रायसर थाना प्रभारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल लखन सिंह द्वारा की गई। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया।
जांच के दौरान काली फिल्म लगी गाड़ियों, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों, हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों और सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले कार चालकों के चालान काटे गए।
यह अभियान जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी के निर्देशों पर चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर के हरमाड़ा में हुए एक हादसे के बाद सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।






