बावड़ी कस्बे में मंगलवार दोपहर एक रोडवेज बस और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए। यह घटना बावड़ी कस्बे से बाहर निकलते ही हुई।
टक्कर नागौर से आ रहे ट्रेलर और जोधपुर से नागौर जा रही रोडवेज बस के बीच हुई। बस में करीब 39 यात्री सवार थे, जिनमें से बस चालक और खलासी सहित 22 लोग चोटिल हुए। हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी भी घायल हुए।
सभी घायलों को बावड़ी सामुदायिक हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना ट्रेलर चालक के कथित तौर पर शराब के नशे में होने के कारण हुई।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 20





