Home » राजस्थान » पाली में सड़कों पर गड्ढे, युवक ने लगाए पौधे:युवक ने बीच सड़क पौधे रोप किया विरोध; टेंडर के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात

पाली में सड़कों पर गड्ढे, युवक ने लगाए पौधे:युवक ने बीच सड़क पौधे रोप किया विरोध; टेंडर के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात

पाली शहर के प्रमुख सड़कों पर गड्ढे होने से आमजन परेशान है। शिकायतों के बाद भी यूआईटी और नगर निगम की ओर से इन्हें सुधारा नहीं गया है।

ऐसे में पाली के एक युवक ने मंगलवार को विरोध का अनूठा तरीका ढूंढा। शहर में जहां भी गड्ढे थे, वहां पौधा रोपा गया और सड़क बनवाने की मांग की।

शहर की इन सड़कों पर लगाए पौधे

शहर के इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले कमल वैष्णव ने बताया कि प्रमुख चौराहों में शामिल सूरजपोल चौराहे पर बड़ा गड्‌ढा हो रखा है। जो पिछले लम्बे समय से है। इसके कारण हादसा हो सकता है।

ऐसे में वे रेलवे स्टेशन रोड पर निकाला। जहां उसे नागा बाबा बगेची, राजा बलि सर्किल सहित जहां-जहां गड्ढे सड़क पर नजर आए। वहां पौधे लगाकर विरोध जताया।

शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क पर हो रखे गड्‌ढे में पौधा लगाते हुए।
शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क पर हो रखे गड्‌ढे में पौधा लगाते हुए।

बोला- जिम्मेदारों को नींद से जगाने के लिए कर रहा हूं ऐसा युवक कमल वैष्णव ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए ऐसा कर रहा हूं। ताकि उनकी नजर इन पर पड़े हो। इन गड्‌ढों को भरा जा सके और शहरवासी हादसे का शिकार होने से बच सके।

निगम XEN बोले- यूआईटी ने किया टेंडर नगर निगम के XEN केपी व्यास ने बताया कि दीपावली से पहले निगम ने शहर के वार्डों में सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर किए थे। इसका कुछ काम अभी भी होना बाकी है। युवक ने जहां पौधे लगाए है। वह मुख्य सड़क है और इसकी मरम्मत के लिए यूआईटी ने टेंडर किए थे।

पौधे लगाकर कमल वैष्णव ने जिम्मेदार अधिकारियों को सड़कों के सुधार करवाने की विनती की।
पौधे लगाकर कमल वैष्णव ने जिम्मेदार अधिकारियों को सड़कों के सुधार करवाने की विनती की।

दीपावली से पहले किए थे एक करोड़ के टेंडर सितम्बर महीने में UIT ने शहर की प्रमुख सड़कों की दशा सुधारने के लिए 60 लाख रुपए के टेंडर किए थे। लेकिन हकीकत यह है दीपावली गुजर 20 दिन बाद भी शहर की कई सड़कों पर बड़े-बडे़ गड्‌ढ़े नजर आ रहे है। जो UIT की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। नगर निगम की ओर से भी शहर के वार्डों में पेचवर्क के लिए 49.99 लाख का टेंडर गया था लेकिन हकीकत यह है कि शहर में कई वार्डों में सड़कें खराब है। ऐसे में शहरवासियों को काफी परेशानी हो रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार