Poola Jada
Home » राजस्थान » 3 महीनों तक बंधक बनाकर नाबालिग से रेप:नशे में ताला लगाना भूला तो भागकर बचाई जान; कोर्ट ने आजीवन कठोर कारावास की सजा दी

3 महीनों तक बंधक बनाकर नाबालिग से रेप:नशे में ताला लगाना भूला तो भागकर बचाई जान; कोर्ट ने आजीवन कठोर कारावास की सजा दी

नाबालिग को घर से भगाकर उसके साथ 3 महीनों तक दरिंदगी करने के आरोपी को पाली की पॉक्सो कोर्ट ने आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

कोर्ट संख्या 3 के जज निहालचंद ने मंगलवार को फैसला सुनाया। इसमें अभियुक्त प्रतापराम (24) को नाबालिग को भगाने और रेप का दोषी मानते हुए सजा दी।

कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक कुलदीप सिंह सोनगरा ने बताया- पाली जिले के नाना थाने में 30 सितम्बर 2024 को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि 27 सितम्बर 2024 को उनकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी।

इस दौरान आरोपी प्रतापराम घर पर आया और उससे बोला कि तुम्हारी मां का एक्सीडेंट हो गया है। रुपए और कपड़े साथ लेकर चलो। इस पर पीड़िता संदूक में रखे 20 हजार रुपए, करीब एक किलो चांदी का कंदौरा (कमरबंद) और कपड़े लेकर उसकी बाइक पर बैठकर चली गई।

शिवगंज में कमरबंद गिरवी रखकर रुपए लिए रास्ते में आरोपी ने बाइक शिवगंज में रोकी और किसी के पास चांदी का कमरबंद गिरवी रखकर रुपए ले लिए। नाबालिग से कहा कि तुम्हारी मां को इलाज के लिए पालनपुर ले गए। ऐसे में आरोपी मासूम को पालनपुर ले गया।

इसके बाद आरोपी ने नाबालिग से सिरोही के पास रेप किया। फिर बस में अपने साथ बैठाकर पूणे ले गया। वहां करीब 3 महीने तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान कई बार उससे रेप किया।

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी घर से बाहर जाता था तो बाहर से ताला लगाकर जाता था, जिससे पीड़िता भाग न सके।

नशे में ताला लगाना भूला तो भागी पीड़िता रिपोर्ट में बताया- एक दिन ज्यादा नशे में होने के कारण आरोपी प्रतापराम ताला लगाना भूल गया। ऐसे में पीड़िता उसका मोबाइल लेकर घर से निकल गई।

मोबाइल 2200 रुपए में बेच दिया और टिकट लेकर गुजरात के अहमदाबाद होते हुए शिवगंज पहुंची। यहां से उसने अपनी मां को कॉल कर शिवगंज बुलाया और फिर घर पहुंची। मासूम ने घर पहुंचते ही मां आपबीती बताई। इसके बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार