Home » राजस्थान » तस्कर को बाइक देने वाला श्रीगंगानगर से गिरफ्तार:एनडीपीएस मामले में फरार था, 8 महीने बाद पुलिस ने पकड़ा

तस्कर को बाइक देने वाला श्रीगंगानगर से गिरफ्तार:एनडीपीएस मामले में फरार था, 8 महीने बाद पुलिस ने पकड़ा

जैसलमेर की रामगढ़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी कोतवाली थाने के एक ड्रग्स तस्करी मामले में संलिप्त था।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी गोपीराम पुत्र दौलतराम, निवासी 7 बीकेएम, गंगानगर को काबू किया। दरअसल, अप्रैल महीने में 9 ग्राम MD ड्रग्स के साथ कोतवाली थाना में पकड़े गए तस्कर कमलेश विश्नोई के पास बरामद हुई बाइक गोपीराम की थी। पुलिस गोपीराम से पूछताछ कर रही है।

यह था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह मामला अप्रैल 2025 का है जब कोतवाली थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। उस दौरान पुलिस ने तस्कर कमलेश विश्नोई को रंगे हाथों पकड़कर उसके कब्जे से 9 ग्राम एमडी (MD) ड्रग्स बरामद की थी। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त की थी।

बाइक ने खोला राज

मामले की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि तस्करी में प्रयुक्त की गई वह मोटरसाइकिल गोपीराम की थी। जांच में स्पष्ट हुआ कि गोपीराम ने न केवल तस्कर को वाहन उपलब्ध कराया था, बल्कि वह इस नेटवर्क का हिस्सा भी था। कमलेश की गिरफ्तारी के बाद से ही गोपीराम फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई थीं।

विशेष टीम ने दी दबिश

थानाधिकारी भुटाराम के नेतृत्व में गठित विशेष टीम, जिसमें हैड कॉन्स्टेबल हुकमाराम, कॉन्स्टेबल विजय, मालाराम और पवन कुमार शामिल थे, ने सूचना के आधार पर गंगानगर में दबिश दी। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी गोपीराम पुत्र दौलतराम, निवासी 7 बीकेएम, गंगानगर को काबू किया। आरोपी गिरफ्तारी के डर से अपना ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था।

सख्ती से पूछताछ जारी

पुलिस अब गोपीराम से यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह कमलेश के अलावा और किन-किन तस्करों के संपर्क में था और क्या वह पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सफलता पर पूरी टीम को प्रोत्साहित किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार