Poola Jada
Home » राजस्थान » ​ सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट की,:घंटाघर थाने की कार्रवाई, खौफ फैलाने वाली रील पोस्ट करता था आरोपी

​ सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट की,:घंटाघर थाने की कार्रवाई, खौफ फैलाने वाली रील पोस्ट करता था आरोपी

उदयपुर की घंटाघर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी मोहम्म्द सोहेल(26) उर्फ अन्ना पिता मोहम्मद रसीद भिश्ती निवासी महावतवाड़ी घंटाघर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सोहेल के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार व गंभीर मारपीट सहित 26 मामले विभिन्न थाने में दर्ज हैं और कोर्ट में विचाराधीन है।

आरोपी लगातार कानून के खिलाफ अपराध करते हुए गैंग के साथ संगठित होकर वारदात करता है। कुछ दिन पहले आरोपी ने हाथीपोल थाना क्षेत्र में राजदर्शन होटल के सामने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। जिसमें गिरफ्तारी के बाद हाल ही जमानत पर छूटा था।

वीडियो में बोला-पुलिस, एमएलए, मंत्री से डर नहीं लगता थानाधिकारी ने बताया कि करीब 4 दिन से आरोपी अपनी गैंग का वर्चस्व कायम करने और आमजन में खैफ और भय फैलाने के लिए इंस्टाग्राम पर ना पुलिस, ना एमएलए, ना मंत्री से नहीं डरने की बात बोलते हुए रील पोस्ट की थी। उसके बाद अपने हाथ में पिस्टल लए हुए रील भी पोस्ट की थी। जिसके माध्यम से सोसायटी में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा थ्था। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद आरोपी के ख्​ििालाफ तुरंत कार्रवाई की गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार