Home » राजस्थान » अलवर में 15 साल के लड़के की मौत:मां पीहर रहती, पिता की हो चुकी मौत; दादा बोले- पोते ने जहर खाया

अलवर में 15 साल के लड़के की मौत:मां पीहर रहती, पिता की हो चुकी मौत; दादा बोले- पोते ने जहर खाया

अलवर शहर के मीणापाड़ी फूटी खेल निवासी 15 साल के लड़के की माैत हो गई। लड़का अपने दादा-दादी के साथ रहता था। पिता की मौत के बाद मां अपने पीहर चली गई थी। मां ने बेटे की मौत पर संदेह जताया है। परिवार के लोगों पर उसकी सम्पति हड़पने का भी आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्ष से रिपोर्ट लेकर जांच करेगी।

लड़का हेमंत पुत्र ओमप्रकाश था। उसके दादा ने बताया कि पोता हेमंत उनके साथ रहता था और नवीं कक्षा में पढ़ता था। उसने मंगलवार को कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद उसे उल्टियां होने लगी। हॉस्पिटल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

दादा और मां ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप दादा ने बताया कि पोते की मां पीहर रहती है। उसके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसके बाद से मां बेटे को छोड़ गई थी। अब बेटे की मौत होने के पर मां आई है, जो अनर्गल आरोप लगाने में लगी है। लेकिन सच्चाई ये है कि पोते ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं पीहर में रह रही मृतक की मां का कहना है कि उनकी संपत्ति हड़पने के लिए बेटे को मारा गया है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। अभी दोनों पक्षों में आपस में बातचीत भी जारी है। पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ की रिपोर्ट आने पर मामले की जांच की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार