उदयपुर की डबोक थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई में 7.21 ग्राम एमडी एक आरोपी से जब्त की गई। वहीं, 8.11 ग्राम एमडी के साथ दूसरा आरोपी गिरफ्तार किया गया। इनसे एक कार और एक बाइक भी जब्त की है।
थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया- भंवरसिया सर्विस रोड पर नाकाबंदी की गई थी। तभी चित्तौड़गढ़ की तरफ से आई संदिग्ध कार को रोका। डबोक निवासी ड्राइवर प्रवीण कुमार डांगी ने कार छोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसका पीछाकर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उससे 8.11 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद की गई। प्रवीण को गिरफ्तार कर एमडी और कार जब्त की।
वाहनों की चेकिंग में पकड़ा गया दूसरा बदमाश
वहीं, दूसरी कार्रवाई नांदवेल नाहरमगरा रोड पर की गई। यहां भी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार मावली निवासी विकास डांगी को रोका गया। जाब्ते ने उसका नाम पूछा तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा। बाद में उसका पकड़ा और तलाशी लेने पर उससे 7.21 ग्राम एमडी बरामद हुई। विकास को गिरफ्तार कर एमडी और बाइक जब्त की।
बाइक सवार पहले भी कोरेक्स की 195 शीशियों के साथ पकड़ा गया था
पुलिस दोनों आरोपियों से एमडी की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। बता दें, दो दिन पहले पुलिस ने बाइक सवार आरोपी शैतानसिंह सिंह को अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स की कुल 195 शीशियों के साथ गिरफ्तार किया था। थानाधिकारी ने बताया कि इन आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है।





